डीटीपी ने 54 एकड़ में काटी जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को ढहाया
शहर में फैल रहे अवैध कॉलोनियों के कारोबार को रोकने के लिए डीटीपी करनाल की टीम ने बुधवार को 54.5 एकड़ में काटी जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को ढहाया। जिला योजनाकार गुंजन ने बताया कि गांव काछवा के बस...
Advertisement
शहर में फैल रहे अवैध कॉलोनियों के कारोबार को रोकने के लिए डीटीपी करनाल की टीम ने बुधवार को 54.5 एकड़ में काटी जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को ढहाया।
जिला योजनाकार गुंजन ने बताया कि गांव काछवा के बस स्टैंड के पास 6.5 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी, गांव पुंडरंक में 10 एकड़ में, कैथल में केंद्रीय विद्यालय के सामने 17 एकड़ में, घोघड़ीपुर रोड पर 8 एकड़ में, बजीदा रोड पर 12 एकड़ में, घोघड़ीपुर रोड नजदीक डब्ल्यूजेसी कैनाल के पास 1 एकड़ में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन सभी कॉलोनियों में टीम ने जेसीबी से कच्ची सड़कों, सीवरेज सिस्टम, पक्की सड़कों को धराशाही किया। उन्होंने अवैध कॉलोनियां काटने वालों को चेतावनी दी कि अगर कोई अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा देगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement