मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीएसपी साहब सीसीटीवी में तलवारें चलती दिख रहीं, आईओ को क्यों नहीं दिखी : डीसी

कष्ट निवारण समिति की बैठक में 10 शिकायतें का मौके पर निपटाईं
कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेतीं डीसी प्रीति।  -हप्र
Advertisement

लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी प्रीति ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, मारमीट करने व फाइनेंस कंपनी द्वारा महिला के पैसे काटने से संबंधित अलग-अलग शिकायतों पर सुनवाई करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को तुरंत एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हमला करने की शिकायत के मामले में जांच में लापरवाही बरतने पर संबंधित जांच अधिकारी (आईओ) के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने कड़ा रूख इख्तियार करते हुए कहा कि डीएसपी साहब! सीसीटीवी कैमरे में सरेआम तलवारें चलती दिख रही हैं, आपके जांच अधिकारी को क्यों नहीं दिखा। एक महीना पहले जब जीरो एफआईआर दर्ज करने की बात हुई थी तो अब तक आपने केस दर्ज क्यों नहीं किया। आईओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुझे बैठक खत्म होने से पहले एफआईआर दर्ज होने की प्रति चाहिए। बैठक में कुल 15 में से 10 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

बैठक में पहली शिकायत में सीवन गेट निवासी मनजीत सिंह ने कहा कि उसने बेटी को विदेश भेजने के लिए रवि व अन्य से संपर्क किया, जो चंडीगढ़ में फर्म चलाते हैं। आरोपी ने उसके साथ 9 से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इस पर डीसी ने डीएसपी से एफआईआर दर्ज करने संबंधित स्टेटस रिपोर्ट मांगी, लेकिन पुलिस विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई नहीं पाई गई। जिस पर डीसी प्रीति ने डीएसपी को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इस शिकायत को लंबित रखा गया। दूसरी शिकायत में जनकपुरी काॅलोनी के सतीश कुमार की थी कि पड़ोस में किराये पर रहने वाले 4 युवकों को गली में शराब पीने पर टोकने पर उसके साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई। जिस पर डीसी ने डीएसपी को आरोपियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी अभी तक एफआईआर दर्ज न करने को लापरवाही बताते हुए संबंधित आईओ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखा। गांव हेमूमाजरा निवासी बलविंद्र सिंह ने शिकायत दी कि बिजली विभाग द्वारा उनका बिजली कनेक्शन का आवेदन रद्द कर दिया है। इस पर डीसी ने बिजली विभाग से इस संदर्भ में रिपोर्ट ली तो अधीक्षक अभियंता ने बताया कि इस मामले में जेई द्वारा लापरवाही की गई है, जिसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शिकायतकर्ता भी बिजली विभाग के सुरक्षा नियमों को पूरा नहीं कर रहा है। डीसी ने एसई को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इस शिकायत को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है।

Advertisement

बजाज फाइनेंस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश

कसान की कुसुम ने शिकायत दी थी कि उसके बैंक खाते से 5600 रुपये की मनरेगा से आई राशि काट ली गई। इस मामले की जांच एलडीएम द्वारा की गई। जिसमें बजाज फाइनेंस कंपनी की कमी पाई गई। जिस पर डीसी प्रीति ने पुलिस विभाग को संबंधित कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व पीड़ित को पूरे पैसे दिलवाने के निर्देश दिए।

डीसी बोलीं- मीटिंग के बाद अलग से मिल लेना

हरिगढ़ किंगन के दलेल सिंह की शिकायत थी कि गांव के बस स्टैंड के पास लोक निर्माण विभाग की जगह पर कुछ लोगों ने दुकानें बनाकर कब्जा किया हुआ है। इस पर डीसी ने तहसीलदार को ड्रोन के माध्यम से निशानदेही करने और इसका खर्च शिकायतकर्ता से प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस बात पर सीएम विंडो के एमिनेट पर्सन यशपाल प्रजापित ने कहा कि ऐसे तो हर कोई सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेगा। जब पता है कि सरकारी जमीन पर कब्जा है तो फिर शिकायकर्ता से फीस क्यों भरवाई जा रही है। डीसी ने कहा कि बैठक में मैं कुछ नहीं बोल सकती। आप मुझ से अलग से मिल सकते हैं। सरकार के कुछ इसी तरह के आदेश हैं, चाहों तो आप इसे चेलेंज भी कर सकते हैं।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newslatest news
Show comments