ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीएससी समाज को पहली बार मिला भर्तियों में हक : संदीप खरकिया

DSC community got rights in recruitment for the first time: Sandeep Kharkiya
Advertisement

भिवानी, 4 जुलाई (हप्र) : धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने कहा कि ग्रुप-डी के जिन 7596 पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं, उनमें हरियाणा में पहली बार डीएससी समाज को सरकारी भर्तियों में उसका आरक्षण का हक मिला है। इसी के चलते इस समाज के 600 आवेदकों ने सफलता की पताका फहराई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी भाजपा सरकार ने डीएससी समाज को उसका वर्षों से लंबित हक दिया तथा उसके लिए नियुक्तियों में आरक्षण का प्रावधान किया। इस आरक्षण से चलते हुई नियुक्तियां उन पगड़ियों का सम्मान है जो इस समाज ने अपनी सिर पर गर्व से पहन रखी हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने डीएससी समाज को न केवल उसका हक लौटाया अपितु उससे किया वादा भी निभाया। राज्य सरकार का संकल्प हर वंचित, पिछड़े और जरूरतमंद को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का है।

Advertisement

धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने यह भी कहा कि ग्रुप डी के ताजा परिणाम निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी की वह जीत हैं, जिसकी प्रदेश ने कभी कल्पना तक नहीं की थी। योग्यता के आधार पर चयन होने से युवा शक्ति का भरोसा लौटा है तथा वह फिर से पढ़ाई पर फोकस करने के लिए प्रेरित हुई है।

 

 

Advertisement
Tags :
भिवानीसंदीप खरकिया