मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे में धुत युवकों ने पुलिस कर्मियों से की मारपीट, वर्दी फाड़ी

8 गिरफ्तार, कई अन्य फरार
Advertisement

शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ द्वारा मारपीट और वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। कलायत पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत इन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 8 युवकाें को गिरफ्तार कर लिया और अन्यों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीएसआई रवि ने बताया की जिले भर में ड्रंकन ड्राइव, लाल नीली बत्ती, प्रैशर हार्न, बुलेट पटाखा को लेकर स्पेशल अभियान चला हुआ है। इस स्पेशल अभियान के तहत एसआई विजय कुमार अपनी टीम के साथ कलायत बस स्टैंड के सामने मौजूद थे। करीब 10 बजे थाना में सूचना आई कि बस स्टैंड के सामने होटल के पास शराब के नशे में धुत कई युवक पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली गलौच, हाथापाई व मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वे पीएसआई मन्नू व एचसी प्रदीप को साथ लेकर मौका पर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने बीच बचाव किया तो युवकों ने तीनों के साथ भी मारपिटाई शुरू कर दी जिसके चलते उन्होंने उनकी व अन्य कर्मियां की वर्दी भी फाड़ दी और वर्दी पर लगे लोगो व नेमप्लेट भी तोड़ दीं। हालात और बिगड़ते देख कर कलायत थाना से और पुलिस बल को मौके पर बुलाया और मौके से भाग रहे युवकों को काबू किया। काबू किए गए युवकों ने अपना नाम रवि, अन्नु, आदित्य, निखिल, रोहित, अभिमन्यु, अमन व मोहित बताया। काबू किए युवकों ने बताया की उनके साथ 8 युवक और भी थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments