Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नाकाबंदी करके नशा तस्कर दबोच, 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन बरामद

सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीआईए रतिया प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल के नेतृत्व में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में मीडिया से बात करते हुए एसपी सिद्धांत जैन। -हप्र
Advertisement
सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीआईए रतिया प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव बडोपल क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर हेरोइन लेकर पंजाब से रतिया व बडोपल होते हुए गांव पीरावाली में बेचने जा रहा है। आरोपी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई करता है। पुलिस ने तुरंत धांगड़ पुल पर नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर रतिया की ओर से आता दिखाई दिया।

Advertisement

पुलिस को देखकर आरोपी ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सरकारी वाहन से रास्ता रोककर काबू कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से करीब 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान हिसार के गांव पीरावली के गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी के रूप में की गई है।

इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले ही विभिन्न क्षेत्रों में दस मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पंजाब में छापामारी कर रही है। जिस जगह से आरोपी हेरोइन खरीदकर लाया था। इस मौके पर नवनियुक्त एएसपी दिव्यांशी सिंगला भी मौजूद थी।

Advertisement
×