507.3 ग्राम स्मैक सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
उप पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया ने बताया कि अपराध शाखा-1 के प्रभारी उप निरीक्षक राज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्यवाही करते हुए 25 लाख कीमत की 507.3 ग्राम स्मैक सहित नशा...
Advertisement
उप पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया ने बताया कि अपराध शाखा-1 के प्रभारी उप निरीक्षक राज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्यवाही करते हुए 25 लाख कीमत की 507.3 ग्राम स्मैक सहित नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। डीएसपी ने बताया कि यमुनानगर-सहारनपुर बॉर्डर के पास यमुना नदी पुल क्षेत्र में छापा मारा और एक संदिग्ध को धर दबोचा। आरोपी की पहचान शमशेर उर्फ कल्लू निवासी गांव नथमलपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर के रूप में हुई है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उससे नशा तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके। इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि इस मामले में जल्द ही अन्य खुलासे किए जाएंगे और रैकेट से जुड़े बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
Advertisement