पांच किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त सहित नशा तस्कर काबू
एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने पांच किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त सहित एक आरोपी काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह की टीम गश्त दौरान बात्ता क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सूत्रों से पुलिस टीम को गुप्त जानकारी मिली कि जिला सिरसा के शेरपुरा निवासी विकास गांव खरक पांडवा निवासी बलवान के ट्रक पर ड्राइवर लगा हुआ है। जो उक्त ट्रक को लेकर मध्य प्रदेश गया हुआ था। जो अभी खरक पांडवा आया हुआ है व ट्रक लेकर खरक पांडवा से पंजाब में जाएगा। जो नाकाबंदी करके विकास को बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम ने हिसार चंडीगढ़ हाईवे गांव बाता के पास नाकाबंदी शुरू की गई।
32.25 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू
सीआईए-वन पुलिस ने चीका से एक नशा तस्कर को 32.25 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने के अतिरिक्त हेरोइन सप्लाई करने वाले पंजाब निवासी आरोपी को भी काबू कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-वन प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की टीम दोपहर के समय गश्त दौरान पटियाला रोड चीका पर मौजूद थी। जहां पुलिस को सहयोगी सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि संजय बस्ती चीका निवासी ओमप्रकाश नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता है। ओमप्रकाश अपनी गाड़ी एमजी एस्टर में सवार होकर पटियाला रोड चीका पर एक व्यक्ति को हेरोइन चिट्टा बेचने के जाने वाला है। पटियाला रोड चीका पर नाकाबंदी करके ओमप्रकाश को हेरोइन सहित काबू कर लिया।