ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नशा करना परिवार और समाज के लिए घातक : नरेश गर्ग

कैथल (हप्र) : नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल के संयोजक डाॅ. विवेक गर्ग के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग निर्माण एवं वितरण सुविधा, फिजियोथेरपी केन्द्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र और मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य,...
कैथल में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक और छात्र-छात्राएं। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र) :

नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल के संयोजक डाॅ. विवेक गर्ग के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग निर्माण एवं वितरण सुविधा, फिजियोथेरपी केन्द्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र और मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य, शैक्षणिक और रोजगार संबंधित सेवा कार्य सुचारु रूप से चलाये जा रहे हैं। इन विद्यार्थियों को सक्षम और जागरूक नागरिक बनाने हेतु शाखा कैथल द्वारा मोटीवेशनल लेक्चर्स और वैचारिक संगोष्ठी की एक शृंखला का सूत्रपात किया गया, जिसमें प्रत्येक सप्ताह को एक विषय के विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जायेगा। इस वैचारिक कड़ी में सहसचिव डा. नरेश गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को नशे की आदत के प्रति सचेत किया। उन्होंने बताया कि नशा कैसे एक व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए घातक हो सकता है। उन्होंने मोबाइल के दुष्परिणाम के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंंने आत्मनियंत्रण को इन सभी बुराइयों से दूर रहने का एक मात्र समाधान बताया। कंप्यूटर प्रशिक्षक आशीष, सिलाई प्रशिक्षक पूनम, मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षक एवं केन्द्र प्रमुख पंकज शर्मा ने सुचारु रूप से इस गतिविधि को अंजाम दिया।

Advertisement

Advertisement