मुख्यमंत्री की मुहर से शाहाबाद की कालोनियों में पहुंचेगा पेयजल : सुभाष कलसाना
शाहाबाद के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। भाजपा नेता सुभाष कलसाना की पहल पर अब 24 कालोनियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 7.79 करोड़ रुपये की लागत से बड़ी परियोजना शुरू की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 19 किलोमीटर क्षेत्र में नई पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी और उनके घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने बताया कि इन कालोनियों के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा स्थानीय लोगों ने बार-बार यह समस्या रखी कि उनकी गलियों में पानी की व्यवस्था नहीं है। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर इस परियोजना को स्वीकृति दिलाई। पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सियन सुमित गर्ग और एसडीओ सुरेंद्र मोहन छाबड़ा ने परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस पाइपलाइन से 24 कॉलोनियों जागीर विहार, न्यू जागीर विहार, प्रताप मंडी, स्टेशन मजरी, कृष्णा कॉलोनी, न्यू मॉडल टाउन, माया कॉलोनी, बंदा बहादुर कॉलोनी, वेद विहार, सागर कॉलोनी, मिरी पिरी फ्रंट, चीमा कॉलोनी, न्यू रंजीत नगर, हरियाली कॉलोनी, बाजीगर बस्ती कॉलोनी लाडवा रोड, न्यू एलाइड केमिकल कॉलोनी, अमर विहार कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, जय भारत कॉलोनी बराड़ा रोड, कृष्णा कॉलोनी बराड़ा रोड, वाल्मीकि नगर, झगड़ा कॉलोनी, मान कॉलोनी, नामदेव कॉलोनी और एनएच-44 पर स्कूल के पास को जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए सुभाष कलसाना और लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालोनीवासी दर्शन, निपुण, अमर, दीपक आनंद, एडवोकेट मनदीप रावा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।