Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मार्शल आर्ट्स में विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने का सपना : सागर

पंचवटी काॅलोनी स्थित यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय कौच सागर इन दिनों डांस और मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रशिक्षक सागर ने दुबई, मलेशिया, थाईलैंड, अमेरिका,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सागर
Advertisement

पंचवटी काॅलोनी स्थित यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय कौच सागर इन दिनों डांस और मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रशिक्षक सागर ने दुबई, मलेशिया, थाईलैंड, अमेरिका, वियतनाम और नेपाल जैसे देशों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लिया। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर वे दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।

सागर केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं। वे कई डांस वर्कशॉप आयोजित कर चुके हैं, जिनका प्रायोजन रेड बुल जैसी बड़ी कंपनियों ने किया। बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों के साथ मंच साझा करने के साथ उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका भी निभाई। उन्होंने आरपीएस स्कूल गन्नौर, डीएवी स्कूल समालखा, जीडी गोइंका स्कूल पानीपत और गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में डांस एक्टिविटी प्रतियोगिताओं का संचालन व मूल्यांकन किया है। बॉलीवुड की आने वाली मल्टीलैंग्वेज फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में वे एक्शन मास्टर के रूप में काम कर चुके हैं। खेल के क्षेत्र में उन्होंने क्वानकिडो में चौथी डिग्री ब्लैक बेल्ट और ताइक्वांडो में दक्षिण कोरिया के कुक्किवन से प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल की है। इसके अलावा वे इंटरनेशनल कोच लाइसेंस और रेफरी का खिताब भी प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में सागर ने अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना स्थित एक अकादमी में भारतीय, कोरियन और अमेरिकी बच्चों को मार्शल आर्ट्स व डांस सिखाया। यहां उन्होंने मॉडर्न पाइथन्स गेम्स में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। सागर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता यामीन को देते हैं, जो स्वयं भी अंतर्राष्ट्रीय कोच और बालीवुड के ऐक्शन डायरेक्टर हैं। सागर का कहना है कि उनका सपना विश्व स्तर पर मार्शल आर्ट्स और डांस दोनों में भारत का नाम रोशन करना है।

Advertisement

Advertisement
×