मीडिया लिटरेसी ऑनलाइन कोर्स में डॉ. विजय देशभर में अव्व्ल
आरोही स्कूल ग्योंग में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार चावला ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने दीक्षा पोर्टल डैशबोर्ड पर मीडिया लिटरेसी ऑनलाइन कोर्स में 95 अंक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया...
आरोही स्कूल ग्योंग में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार चावला ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने दीक्षा पोर्टल डैशबोर्ड पर मीडिया लिटरेसी ऑनलाइन कोर्स में 95 अंक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले भी वे 6 बार दीक्षा पोर्टल पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।
डॉ. चावला ने बताया कि यह कोर्स केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराया गया है। मीडिया लिटरेसी अर्थात मीडिया साक्षरता कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों और शिक्षार्थियों को डिजिटल युग में उपलब्ध मीडिया और सूचना स्रोतों के साथ आलोचनात्मक, जिम्मेदार और नैतिक रूप से जुड़ने के कौशल प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स प्रतिभागियों को भ्रामक सूचनाओं की पहचान, विश्वसनीयता का मूल्यांकन तथा सुरक्षित डिजिटल आचरण अपनाने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, यह कार्यक्रम मीडिया सामग्री के जिम्मेदार उपभोग और सृजन पर बल देता है। डॉ. चावला का मानना है कि मीडिया साक्षरता शिक्षकों और विद्यार्थियों में जागरूकता, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और नैतिक समझ विकसित करती है। यह उन्हें समाज में जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की दिशा में सक्षम बनाती है।