डाॅ. विजय चावला को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
ग्योंग स्थित आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार चावला को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिली है। उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर सम्मान और शौर्य का मिशन’ शिक्षण मॉड्यूल के अनुवाद कार्य में योगदान के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया। यह उपलब्धि उन्हें अनुवादिनी फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में प्राप्त हुई। कार्यशाला 15 सितंबर से शुरू हुई थी। कार्यशाला का आयोजन सीआईईटी-एनसीईआरटी और अनुवादिनी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। जिसका उद्देश्य एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों व विशेष मॉड्यूल का 22 अनुसूचित भाषाओं में अनुवाद सुनिश्चित करना था। डॉ. विजय कुमार चावला ने बताया कि उन्हें माध्यमिक स्तर के लिए तैयार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मॉड्यूल का हिंदी अनुवाद कार्य सौंपा गया था। साथ ही, कक्षा 4 की पुस्तक आवर वन्ड्रस वर्ल्ड के पंजाबी अनुवाद का परीक्षण भी किया गया।