यूपीएससी परीक्षा में 35वां रैंक हासिल करने पर डाॅ. श्रेयक सम्मानित
कुरुक्षेत्र, 28 अप्रैल (हप्र)
यूपीएससी की परीक्षा में 35वां रैंक हासिल करने वाले डाॅ. श्रेयक गर्ग का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के पदाधिकारियों एवं समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल एवं कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ डा. श्रेयक गर्ग के नाना मोहन अग्रवाल, मामा अभिनव अग्रवाल एवं मामी दीप्ती गुप्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सत्य प्रकाश गुप्ता ने डा. श्रेयक गर्ग का फूल मालाओं, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया। उन्होंने कहा कि डा. श्रेयक गर्ग ने अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ाया है। देश की श्रेष्ठ प्रशासनिक सेवा में अग्रवाल समाज के बच्चों के सफल रहने पर समाज को भी मजबूती मिलती है। डा. श्रेयक गर्ग दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय मुरथल में डीन एवं प्रो. आरके गर्ग के मेधावी पुत्र हैं।