डीएवी नरवाना में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल नरवाना में आज शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस सुअवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों की व विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाकर शिक्षक दिवस को यादगार दिवस बनाया । मंच संचालन की भूमिका कल्पना महाजन ने निभाई ।विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कुमार शर्मा ने ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया कि किसी भी देश का उज्ज्वल भविष्य वहाँ के शिक्षकों के हाथ में होता है जो युवाओं को सही दिशा में बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं और देश के आर्थिक, सामाजिक व नैतिक विकास को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक व शिक्षाविद् थे जो शिक्षा के पक्षधर थे। उनका मानना था कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन से ठुसे बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाली कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार एवं प्रसार करने में अपना विशेष योगदान दिया जिन्हें आज भी मान-सम्मान के सूचक के रूप में याद किया जा रहा है । विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले सभी प्रतिभागी अध्यापकों व बच्चों की सराहना की और सभी शिक्षकगणों को शिक्षक दिवस की ढेर सारी बधाई एवम् शुभकामनाएं दी ।