मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉ. सारिका चाणक्य एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित

डॉ. सारिका ताखर को मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) ने चाणक्य एक्सीलेंस इन मीडिया एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। डॉ. सारिका निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर की मीडिया स्टडीज विभाग में...
फतेहाबाद की डॉ. सारिका को अवॉर्ड देते फिल्म प्रोड्यूसर प्रमोद शेट्टी व मैथ्यू हेबर्ड।  -हप्र
Advertisement

डॉ. सारिका ताखर को मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) ने चाणक्य एक्सीलेंस इन मीडिया एजुकेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। डॉ. सारिका निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर की मीडिया स्टडीज विभाग में डीन हैं। डॉ. सारिका को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड गोवा में आयोजित पीआरसीआई की 19वीं ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में मिला। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत मौजूद रहे। पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) जो कि पीआर और संचार पेशेवरों का भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है, इस अवॉर्ड के जरिए उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करता है जिन्होंने मीडिया और जनसंपर्क की दुनिया में असाधारण प्रतिभा, रचनात्मकता और निष्ठा का परिचय दिया हो। डॉ. सारिका ने कहा कि यह अवॉर्ड केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि मीडिया शिक्षा और विद्यार्थियों की नई पीढ़ी को समर्पित है।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments