सिरसा के डॉ. संजीव गोयल ने लगातार 90 घंटे में की 1200 किलोमीटर साइकिलिंग
सिरसा के चिकित्सक संजीव गोयल ने अपनी चिकित्सकीय विशेषज्ञता के साथ-साथ साहसिक खेल की दुनिया में भी अपनी धाक जमाई है। डॉ. गोयल ने महज़ 90 घंटों के अंदर 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी करके एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड कायम किया है। डॉ. संजीव गोयल संजीवनी अस्पताल में मीडिया से रूबरू हुए और अपने अविश्वसनीय अनुभव साझा किए। उन्होंने इस यात्रा को अपनी जिंदगी का सबसे चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक अनुभव बताया। संजीवनी अस्पताल में पहुंचे पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर अंजनी अग्रवाल ने उनका भव्य स्वागत किया और डॉक्टर संजीव गोयल के हौसले की प्रशंसा भी की।
डॉ. गोयल ने बताया कि उनका यह महाचक्र अभियान पटियाला से शुरू हुआ था। इस रूट में उन्होंने उत्तर भारत के तीन प्रमुख राज्यों – हरियाणा, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश – के विभिन्न जिलों को कवर किया। चुनौती भरे 1200 किलोमीटर का यह सफर, जिसमें दिन और रात लगातार पैडलिंग शामिल थी, अंततः फिर से पटियाला में ही समाप्त हुआ। अपनी यात्रा के सबसे कठिन पहलुओं का जिक्र करते हुए डॉ. गोयल ने बताया कि यह सिर्फ दूरी तय करने की बात नहीं थी, बल्कि प्रकृति और परिस्थितियों से सीधा मुकाबला था। पहाड़ी इलाकों में ऊँचे पहाड़ों की चढ़ाई (क्लाइम्बिंग) करना और फिर टूटी सड़कों पर संतुलन बनाए रखना, एक बड़ा चैलेंज था।
इस अवसर पर डॉ. भावना अग्रवाल, डॉ. एमएम तलवाड़, डॉ. आजाद सिंह, डॉ. अभिषेक खुराना, डॉ. वीरेश भूषण, डॉ. जीके अग्रवाल, डॉक्टर उमेश जैन इत्यादि मौजूद थे।
