मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉ. राजेंद्र सैनी बने ऑक्सीफोर्स के ब्रांड एंबेसडर

कुरुक्षेत्र, 19 अप्रैल (हप्र) कुरुक्षेत्र फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट में आयोजित एक गरिमामय समारोह में ऑक्सीफोर्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड ने प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. राजेंद्र सैनी को उनके अद्वितीय सामाजिक योगदान और मानवता के प्रति समर्पण के लिए ब्रांड एंबेसडर के...
कुरुक्षेत्र में डॉ. राजेंद्र सैनी को सम्मानित करते पूर्व विधायक डाॅ. पवन सैनी। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 19 अप्रैल (हप्र)

कुरुक्षेत्र फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट में आयोजित एक गरिमामय समारोह में ऑक्सीफोर्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड ने प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. राजेंद्र सैनी को उनके अद्वितीय सामाजिक योगदान और मानवता के प्रति समर्पण के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया।

Advertisement

ऑक्सीफोर्स एक सामाजिक संस्था है, जो मानव कल्याण और जीवन रक्षा मिशन के रूप में कार्यरत है। इसके विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डाॅ. पवन सैनी ने कहा, डॉ. राजेंद्र सैनी का यह सम्मान समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उनकी सेवाएं मानवता के लिए अनुकरणीय हैं। अति विशिष्ट अतिथि धर्मवीर चेयरमैन हरियाणा लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड, पंचकूला ने कहा, डॉ. सैनी की नियुक्ति ऑक्सीफोर्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

हमें उम्मीद है कि उनकी सेवाएं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगी। ऑक्सीफोर्स की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु रानी कश्यप व पूर्व विधायक डाॅ. पवन सैनी ने डॉ. राजेंद्र सैनी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। ऑक्सीफोर्स की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु रानी कश्यप ने कहा कि डॉ. सैनी की सेवाएं मानव कल्याण और विश्व कल्याण के लिए समर्पित हैं। हमें गर्व है कि वे हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। इस अवसर पर रणजीत सैनी, डिप्टी डायरेक्टर, शिक्षा विभाग, राजेंद्र कुमार, ज्ञान चंद सैनी, प्राचार्य कुलदीप मोर, गणित प्रवक्ता, मथाना, जसबीर, मेवा राम कश्यप, प्राचार्य, निवेदिता पब्लिक स्कूल, कुलदीप सिंह एवं वीरेंद्र कुमार, स्विमिंग कोच, अरुण कुमार चौहान, सुबेदार रविंदर कौशिक, डॉ. प्रमिंदर भाट, डायरेक्टर, लिटिल मिलेनियम स्कूल उपस्थित थे।

Advertisement