डाॅ. राहुल तनेजा को गोवा के राज्यपाल ने किया सम्मानित
बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए डाॅ. राहुल तनेजा को गोवा के राज्यपाल पुसापति अशोक गजपति राजू द्वारा सम्मानित किया गया। डाॅ. तनेजा को यह सम्मान गोवा स्थित राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, सीएसआईआर में 10वें...
Advertisement
बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए डाॅ. राहुल तनेजा को गोवा के राज्यपाल पुसापति अशोक गजपति राजू द्वारा सम्मानित किया गया। डाॅ. तनेजा को यह सम्मान गोवा स्थित राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, सीएसआईआर में 10वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। कार्यक्रम में डाॅ. राहुल ने कहा कि गोवा के राज्यपाल द्वारा इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित करना गर्व और विनम्रता का विषय है। डाॅ. तनेजा ने यूएसए के प्रो. उमेश बनाकर और डाॅ. राजश्री का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। डाॅ. तनेजा ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस क्षेत्र में मानकों को उन्नत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Advertisement
Advertisement
