डा. प्रदीप नैन का ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड के लिए चयन
समाजसेवा, शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आस्था अस्पताल के संचालक डॉ. प्रदीप नैन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने जा रहा है। सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा उन्हें इस वर्ष का ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें इटरनेशनल टीचर विंक कार्यक्रम के तहत कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 5 अक्तूबर, 2025 से आरंभ होने वाले सप्ताह में दिया जाएगा। राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड और जींद प्रभारी राजेश टांक नरवाना ने बताया कि कि डॉ. नैन का चयन उनके अब तक के बहुआयामी योगदान को देखते हुए किया गया है। श्रीनगर प्रवास के दौरान उन्हें चिकित्सा के नये मॉडल और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के तरीकों को सीखने का अवसर मिलेगा, जिन्हें वे हरियाणा के लोगों तक पहुंचाने का संकल्प ले चुके हैं। सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. प्रदीप नैन ने समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाने के लिए कई अभियान चलाए। उनके नेतृत्व में अब तक 7 रक्तदान शिविर, 110 स्वास्थ्य जांच शिविर, 310 नेत्र जांच शिविर व नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान चलाए गए हैं। डॉ. प्रदीप नैन का जीवन समाजसेवा और चिकित्सा सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। उनका चयन ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड के लिए पूरे हरियाणा के लिए गौरव की बात है। यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि प्रदेश के उन सभी समाजसेवियों और चिकित्सकों के लिए प्रेरणा है।