ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉ. मनोज कुमार भाम्बू कन्या महाविद्यालय चीका के प्राचार्य बने

गुहला चीका, 9 जून (निस) डॉ. मनोज कुमार भाम्बू को राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका के प्राचार्य का अतिरिकत कार्यभार दिया गया है। डॉ. भाम्बू ने चीका कालेज में पहुंचकर कार्यभार संभाला और कालेज स्टाफ सदस्यों की बैठक ले कालेज में...
चीका में डॉ. मनोज कुमार भाम्बू का कालेज पहुंचने पर गुलदस्ता देकर स्वागत करते प्राध्यापक। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 9 जून (निस)

डॉ. मनोज कुमार भाम्बू को राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका के प्राचार्य का अतिरिकत कार्यभार दिया गया है। डॉ. भाम्बू ने चीका कालेज में पहुंचकर कार्यभार संभाला और कालेज स्टाफ सदस्यों की बैठक ले कालेज में चल रहे एडमिशनों के संबंध में जानकारी ली। डॉ. भम्बू ने कालेज परिसर का भ्रमण किया और जो खामियां पाई उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्राचार्य महोदय ने नए सत्र 2025-26 के दाखिले की समीक्षा की तथा दाखिले के लिए आई हुई छात्राओं और अभिभावको से बातचीत की। उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वे नि:संकोच होकर बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कालेज में भेजें। डॉ. मनोज कुमार भाम्बू के पास डॉ. भीम राव अंबेडकर कालेज कैथल का भी कार्यभार है।

Advertisement

Advertisement