डेंटिस्ट एसोसिएशन का प्रधान बनने पर डॉ़ कपिल सम्मानित
सिविल अस्पताल में कार्यरत डेंटिस्ट डॉ. कपिल शर्मा को पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने डेंटिस्ट एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान बनने पर सम्मानित किया। समिति के प्रधान मोहनलाल ने कहा कि समिति के मार्गदर्शक सदस्य का राज्य प्रधान बनने से नरवाना के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि डॉ. कपिल शर्मा स्वास्थ्य विभाग में पिछले कईं वर्षों से नरवाना के लोगों की सेवा में पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत हैं। वे पेंशन बहाली संघर्ष समिति में मार्गदर्शक एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि के तौर पर सदस्य हैं। संयोजक सुधीर मोर ने बताया कि डॉ. कपिल के डेंटिस्ट एसोसिएशन के राज्य प्रधान बनने पर कार्यकारिणी में खुशी की लहर है। मौके पर ऑडिटर विकास, स्वास्थ्य विभाग से गुरदेव, आईटीआई अनुदेशक परमजीत धारीवाल, बिजली बोर्ड से नरेंद्र शर्मा, डॉ. मोनिका, नर्सिंग स्टाफ से निर्मला व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।