राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डाॅ. ज्योति लता ने द्वितीय
एचएसएसपीपी के द्वारा राज्य स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दी गई। आयोजन में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संस्कृत प्राध्यापिका डॉ. ज्योति लता ने एकल नाटक प्रतियोगिता में राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूरे हरियाणा राज्य से 22 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दी। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा स्टेट अवार्डी एवं सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा डॉक्टर ज्योति लता का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने इस राज्य स्तरीय उपलब्धि पर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. ज्योति लता ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य एवं सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया। डॉ. ज्योति लता ने अपनी इस उपलब्धि का सबसे अधिक श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन व स्टाफ सदस्यों को दिया। मंच संचालन हिंदी प्राध्यापक बहादुर सिंह ने किया।