मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉ. अरविंद शर्मा ने किया जींद वीटा प्लांट का औचक निरीक्षण

जींद (जुलाना), 20 दिसंबर (हप्र) हरियाणा के सहकारिता, कारागार, पर्यटन एवं चुनाव मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शुक्रवार की शाम जींद वीटा प्लांट का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से...
Advertisement

जींद (जुलाना), 20 दिसंबर (हप्र)

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, पर्यटन एवं चुनाव मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शुक्रवार की शाम जींद वीटा प्लांट का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Advertisement

करीब एक घंटे तक निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने दूध से बनने वाले उत्पादों की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। शुक्रवार शाम को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा अचानक जींद स्थित वीटा प्लांट पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री ने प्लांट की पैकिंग व्यवस्था, क्रेट वाशिंग, बोतल से दूध की पैकिंग व घी की पैकिंग का अवलोकन किया।

जींद में शुक्रवार को वीटा प्लांट का निरीक्षण करते हुए कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा। -हप्र

इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादकों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों की पेमेंट को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर उनकी पेमेंट की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वीटा उत्पादों की अपनी गुणवत्ता के चलते विदेशों में भी इसकी मांग बढ़ रही है।

Advertisement
Show comments