डॉ. अंबेडकर ने समाज को शिक्षित संगठित, संघर्ष करने की दी प्रेरणा
कैथल, 24 अप्रैल (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर गरीबों और वंचितों के मसीहा थे। उन्होंने समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्ष करने की प्रेरणा दी, जिसका आज समाज अनुसरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। मंत्री गंगवा ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न दिलवाकर उनका वास्तविक स मान किया, जबकि कांग्रेस ने वर्षों तक उन्हें केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया। मंत्री ने प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को मु त इलाज मिल रहा है, विवाह शगुन योजना से बेटियों को सहायता राशि दी जा रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना और मु यमंत्री आवास योजना ने लाखों लोगों को छत उपलब्ध करवाई है, धारा 370 हटाकर बाबा साहेब के सपनों को साकार किया गया।
भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद फैलाया, जबकि भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास की नीति अपनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार हैं, जिन्होंने सामाजिक समरसता के लिए जीवन भर संघर्ष किया। प्रदेश संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को जमीन पर उतारते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।
इनकी रही मौजूदगी
पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, कुलवंत बाजीगर, सुभाष हजवाना, जसवंत पठानिया, देवेंद्र पांचाल, अमरजीत छाबड़ा, सुरेश संधु, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।