नाबालिग खिलाड़ी से अशोभनीय हरकत का आरोपी डीपीई गिरफ्तार
नाबालिग फुटबाल खिलाड़ी से कुकर्म के आरोपी डीपीई राजेश कुमार को भूना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपी डीपीई राजेश कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पिता ने बताया कि उसका नाबालिग पुत्र फुटबॉल का प्रशिक्षण लेता है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी डीईपी भूना निवासी राजेश कुमार द्वारा कथित रूप से अशोभनीय हरकतें की जाती थीं। शिकायत में आरोप है कि बच्चे को डराने-धमकाने और चुप रहने के लिए दबाव डालने की भी कोशिश की गई। थाना भूना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बच्चों के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अपराध को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे मामलों में कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। याद रहे कि शुक्रवार को इस मामले को लेकर हुई पंचायत में आरोपी डीपीई के भाई व कोच की पिटाई कर दी गई थी। जिस पर उन्होंने भूना थाना में शिकायत की थी।