युवाओं के लिए नयी संभावनाओं के द्वार खोले जा रहे : नवीन जिंदल
सांसद की मौजूदगी में जेड-किंग एजुकेशनल ट्रस्ट के साथ एमओयू साइन
युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिन्दल की मौजूदगी में जेड-किंग एजुकेशनल ट्रस्ट के साथ एक एमओयू साइन किया गया। सांसद नवीन ने कहा कि युवाओं के लिए नयी संभावनाओं के द्वार खोले जा रहे हैं। यह साझेदारी नवीन जिन्दल फाउंडेशन की पहल पर की गई है, जिसका उद्देश्य युवाओं को भविष्य की रोजगार आवश्यकताओं के अनुरूप उन्नत कौशल उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि एमओयू के तहत जेड-किंग एजुकेशनल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र स्थित कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर में उन्नत शिक्षण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगा। यहां डिजिटल लिटरेसी, स्किल-बिल्डिंग मॉड्यूल, हाई-ग्रोथ सेक्टरों के लिए उन्नत प्रशिक्षण और संरचित मेंटरशिप कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. बलविंद्र ढुल ने कहा कि जेड-किंग एजुकेशनल ट्रस्ट का लक्ष्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी युवाओं को ऐसे कौशल देना है जो उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ा सके। यह एमओयू युवाओं के लिए नये द्वार खोलेगा और उन्हें बेहतर करियर, तकनीकी दक्षता व आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। जिन्दल फाउंडेशन स्किल डेवलपमेंट के डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि युवाओं को वैश्विक अवसरों के अनुरूप उच्च स्तरीय कौशल शिक्षा प्रदान करना ही सांसद जिंदल का लक्ष्य है। इस अवसर पर जेड-किंग एजुकेशनल ट्रस्ट से नरेश राविश, पंकज आत्रेय व अरमान ढुल मौजूद रहे।

