मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्तदान से किसी के जीवन में आ सकती है बहार

गांव मंधार में रक्तदान शिविर आयोजित
रादौर के गांव मंधार में रक्तदानियों का हौसला बढाते शिव कुमार संधाला। -निस
Advertisement

गांव मंधार में ग्राम पंचायत के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यातिथि पूर्व जिला पार्षद शिव कुमार संधाला थे। मुख्यातिथि शिव कुमार संधाला ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। जिला पार्षद शिव कुमार संधाला ने कहा कि रक्त की कमी को रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त किसी उद्योग या फैक्ट्ररी में नहीं बनता। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी के जीवन में बहार आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन अन्य गांवों में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि युवाओं को मानव सेवा करने का मौका मिले। रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होंने कहा कि हर 18 साल से अधिक आयु के स्वस्थ्य इंसान को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मदन मंधार व रवि राझेड़ी का भी विशेष योगदान रहा। मुख्यातिथि शिव कुमार संधाला ने रक्तदानियों का बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि प्रवेश कांबोज, रवि कांबोज, शैंटी कांबोज, मदन कांबोज, अंकुश कांबोज मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments