Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

To Help Disabled Children: स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य करना चाहिये रक्तदान : सीमा त्रिखा

Donate blood to help disabled children
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में रविवार को भारती चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में रक्तवीरों की हौसला अफजाई करती पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, नपा प्रदेशाध्यक्ष नरेश शास्त्री व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 22 दिसंबर (हप्र): भारती चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आज दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ (Donate blood to help disabled children) एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्याली चौक स्थित जाट संस्था की धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने शिरकत की।

विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, टीम पंडि़त के सदस्य पं. मुनेश शर्मा, एनएसजी के कमान्डो रहे फिरे सिंह नागर, शिक्षाविद् आदेश यादव, डा. राजेश मदान, डा. मानव शर्मा, समाजसेवी अरुण मिश्रा, एडवोकेट संदीप सेठी, कुलदीप लाम्बा, डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल, पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, लाखन सिंह लोधी, एडवोकेट विकास वर्मा रहे।

Advertisement

शिविर में 32 ने किया रक्तदान, हुए सम्मानित

Donate blood to help disabled children: 75 ने किया रक्तदान

इनके अलावा कार्यक्रम में राजेश खटाना, मनमीत कौर, संगीता रावत, समाजसेवी नरेन्द्र जैन, दशरथ चौरसिया, डा. विंध्या गुप्ता, इनेलो नेता जगजीत कौर पन्नू, बीजेपी नेता अनिता शर्मा, प्रदीप गुप्ता, सचिन कथूरिया, प्रो. एम.पी. सिंह, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, समाजसेवी विमल खंडेलवाल का भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र नांदल, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा एवं समाजसेवी मनीष मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुशवाहा द्वारा किया गया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस के जवानों सहित 75 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

साल में तीन बार करें रक्तदान: सीमा

रक्तवीरों को संबोधित करते हुए प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तवीरों द्वारा दिया गया रक्त बुजुर्गों, सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का तथा गर्भवती महिलाओं की जान बचा सकते हैं। वहीं फरीदाबाद की सामाजिक संस्थाएं रक्तदान शिविर लगाने में पूरे हरियाणा में नंबर वन है।

Blood Donation Camp: द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 35 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

To Help Disabled Children: कार्यकारिणी का आभार जताया

इस मौके पर डॉ. धर्मेन्द्र नांदल व यशपाल शर्मा ने शिविर को सफल बनाने के लिए संत के गुरुद्वारे के ब्लड बैंक व जाट संस्था प्याली चौक के प्रधान व कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मामचंद भड़ाना, सरदार मनजीत सिंह, प्रो. बांके बिहारी, परविन्दर राजपाल, गीता शर्मा, दिनकर नागर, प्रवेश मलिक, हिमांशु भट्ट, मामेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×