होटलों, ढाबों से घरेलू गैस सिलेंडर बरामद
फतेहाबाद, 25 फरवरी ( हप्र)
फतेहाबाद में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा आज शहर भर के होटल और ढाबों में दबिश दी गई और वहां पर घरेलू गैस सिलेंडरों के कमर्शियल प्रयोग किए जाने पर उन्हें जब्त किया गया। इस कार्रवाई से होटल और ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया और काफी लोगों ने अपने होटल और ढाबे बंद कर दिए। टीम द्वारा जवाहर चौक, डीएसपी रोड और हिसार रोड पर कई होटल-ढाबों पर दबिश दी गई और 15 से ज्यादा सिलेंडर भी जब्त किए गए। विभाग के एफएसओ नरेंद्र अहलावत ने बताया कि डीएफएससी विनीत जैन के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई ताकि घरेलू सिलेंडरों का कमर्शियल प्रयोग बंद हो सके। उन्होंने बताया कि डीएसपी रोड स्थित हरिओम स्वीट से 11 सिलेंडर बरामद किए गए हैं जबकि जवाहर चौक के एक मुल्तानी ढाबा से चार सिलेंडर बरामद किए गए हैं। इसके अलावा शहर के अन्य होटलों पर भी कार्रवाई जारी है।