Dogs attack छात्र को कुत्तों ने घेरा, भागते समय गिरकर चोटिल
पानीपत, 28 दिसंबर (हप्र) पानीपत शहर के वार्ड चार में पटेल नगर व खादी आश्रम वाली गली में शनिवार सुबह करीब पौने आठ बजे एक निजी स्कूल का छात्र अपनी पीठ पर बैग लेकर व बारिश से बचने के लिये...
Advertisement
पानीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
पानीपत शहर के वार्ड चार में पटेल नगर व खादी आश्रम वाली गली में शनिवार सुबह करीब पौने आठ बजे एक निजी स्कूल का छात्र अपनी पीठ पर बैग लेकर व बारिश से बचने के लिये छाता लेकर पैदल जा रहा था। उसी दौरान गली में करीब आधा दर्जन कुत्ते छात्र के पीछे लग गये और छात्र कुतों से बचने के लिये भागने लगा तो वह गिरकर चोटिल हो गया। छात्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के मकानों से निकल कर गई लोग वहां पर पहुंचे और छात्र को कुतों से बचाया। छात्र चोटिल होने पर स्कूल जाने की बजाय वापस अपने घर चला गया। सारा हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
Advertisement
Advertisement