मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉक्टर दंपति को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेसुध, डीवीआर लेकर हुआ फरार

जगाधरी (हप्र) : जगाधरी-व्यासपुर रोड पर ​​स्थित सभरवाल अस्पताल के मालिक डाॅ. नवीन सभरवाल और उनकी पत्नी डॉ. पूनम सभरवाल को उन्हीं के नेपाली रसोइये सुनील उर्फ कूका ने सोमवार चाय में नशे की दवा मिलाकर पिला दी। घटना सुबह...
Advertisement

जगाधरी (हप्र) :

जगाधरी-व्यासपुर रोड पर ​​स्थित सभरवाल अस्पताल के मालिक डाॅ. नवीन सभरवाल और उनकी पत्नी डॉ. पूनम सभरवाल को उन्हीं के नेपाली रसोइये सुनील उर्फ कूका ने सोमवार चाय में नशे की दवा मिलाकर पिला दी। घटना सुबह करीब 7 बजे की है। अभी डॉक्टर दंपति खतरे से बाहर हैं, लेकिन आईसीयू में भर्ती हैं। दो माह पूर्व ही सुनील को किसी एजेंसी के माध्यम से यहां काम पर रखा गया था। नेपाली नौकर सबूतों को मिटाने के लिए सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ ले गया। उधर, थाना सिटी जगाधरी, सीआइए व फॉरेंसिक की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने दंपति के बयान दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश शुरू कर दी है। डॉक्टर दंपति के सा​थ हुई घटना का तब चला जब स्टाफ का एलटी नवीन छुट्टी लेने के लिए अस्पताल के पीछे बने डॉक्टर के मकान पर गया। मुख्य दरवाजा अंदर से लॉक होने की बजाय हलका खुला था। आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो नवीन डॉक्टर दंपति के कमरे में गया तो डॉ. नवीन को बेड पर और उनकी पत्नी पूनम कुर्सी पर बेसुध हालत में पड़े थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments