उनका भी कुछ कर दयो जिननैं सरकार बणाई सै : रामकुमार गौतम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक भाजपा द्वारा आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को यहां भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सभी मंडल अध्यक्षों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक भाजपा द्वारा आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को यहां भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सभी मंडल अध्यक्षों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस मौके पर गौतम ने आरएसएस को देशभक्तों की जमात बताया और आरएसएस चीफ मोहन भागवत की हर परिवार में कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की बात का समर्थन किया। उन्होने कहा कि देश को आजाद रखना है तो जात-पात के चक्कर में न पड़कर सूझ-बूझ से, समझदारी से काम लेना होगा। बसपा विधायक ने कहा कि वे बैठकों में कई बार कह चुके हैं कि मेरिट पै भर्ती करणा तो अच्छी बात है करो लेकिन उनका भी तो कुछ करो जिननैं मेहनत करके आपकी सरकार बणाई है। मेरिट से बाहर के भाजपाइयों को नौकरी देने के किसी अव्यक्त फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेहनत करके भाजपा की सरकार बनाई उनके बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गए, मेरिट नहीं ले पाए इसलिए भर्ती नहीं हो पा रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, भाजपा नेता सुरेश कौशिक, भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र रोढ़, हाट मण्डल की अध्यक्ष गीता बिटानी, मुवाना के मण्डल अध्यक्ष कृष्ण सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

