‘जीभ पर हुए जख्म को लेकर लापरवाही न बरतें, लक्षण गंभीर दिखने पर तुरंत डॉक्टर की लें सलाह’
फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के कंसलटेंट, हेड एंड नैक ओंको सर्जरी, एडवांस कैंसर सर्जरी डाॅ. कुलदीप ठाकुर ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल में तकनीकों की मदद से सिर एवं गर्दन के कैंसर से पीड़ित कई मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है और वे मरीज अब सामान्य एवं स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डाॅ. ठाकुर ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल ने हाल ही में 54-वर्षीय महिला का उपचार किया जिनकी जीभ के अगले भाग में घाव था। मरीज के लक्षण लगातार गंभीर होते जा रहे थे और इस वजह से उनका एक दांत भी उनकी जीभ पर चुभन पैदा करने लगा था। इसके परिणामस्वरूप उन्हें भोजन को चबाने और बोलने में परेशानी हो रही थी।
इन समस्याओं के साथ जब मरीज ने डॉ. कुलदीप ठाकुर से संपर्क किया तो उनकी बायप्सी करवाई गई जिससे पता चला कि उनकी जीभ में कैंसर है जो तेजी से शरीर के अन्य भागों में भी फैल रहा था। इसके अलावा जीभ और गर्दन की एमआरआई जांच से स्टेज-4 जीभ के कैंसर की पुष्टि हुई और जीभ की नोक समेत 40 प्रतिशत कैंसर से ग्रस्त थी। सर्जरी से उनके मुंह और गर्दन के दोनों तरफ से कैंसरग्रस्त टिश्यू हटाए गए और ऐसा करने के लिए उनके चेहरे पर कोई चीरा नहीं लगाया गया था। उन्हांेने कहा कि जीभ पर हुए जख्म को लेकर लापरवाही न बरतें, लक्षण गंभीर दिखने पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तुरंत सलाह लें। डाॅ. ठाकुर अब तक रोबोटिक सर्जरी समेत 1,300 से अधिक सफल सर्जरी कर चुके हैं।
यूएई, नेपाल एवं श्रीलंका में भी है फोर्टिस के परिचालन
फोर्टिस हैल्थकेयर लिमिटेड के तहत 27 हैल्थकेयर सुविधाएं, 4,100 प्लस बिस्तरों की सुविधा तथा 419 से अधिक डायग्नॉस्टिक केंद्र हैं। भारत के अलावा यूएई, नेपाल एवं श्रीलंका में भी फोर्टिस के परिचालन हैं। कंपनी भारत में बीएसई लिमिटेड तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई पर सूचीबद्ध है। यह अपनी ग्लोबल पेरेंट कंपनी आईएचएच से प्रेरित है। फोर्टिस के पास 23,000 कर्मचारी हैं जो दुनिया में सर्वाधिक भरोसेमंद हैल्थकेयर नेटवर्क के तौर पर कंपनी की साख बनाने में लगातार योगदान देते हैं।