किशोरी के मृत बच्चे का मधुबन में होगा डीएनए टेस्ट
समालखा के सामान्य अस्पताल में एक नाबालिग द्वारा मृत बच्चे को जन्म देने के मामले में पुलिस ने डॉक्टरों से डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया है। सैंपल को जांच के लिए सोमवार मधुबन भेजा जाएगा। वहीं डॉक्टर ने बच्चे के शव को परिजनों के सौप दिया। उल्लेखनीय है कि शहर की एक काॅलोनी में रहने वाली किशोरी ने बृहस्पतिवार को सामान्य अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया था। किशोरी के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह समालखा की एक काॅलोनी में अपने मामा के घर रह रही है। मामी के साथ पेट दर्द की दवा लेने सामान्य अस्पताल आई थी जहां चेकअप करने पर युवती 8 माह की गर्भवती निकली। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर डाॅक्टर ने मृत बच्चे को बाहर निकाला। पेट में बच्चे की मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना पाकर पानीपत में नारी तू नारायणी उत्थान समिति के नाम से सामाजिक संस्था चलाने वाली सविता आर्या भी नाबालिग युवती से मिलने समालखा अस्पताल पहुंची। युवती की मामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात लड़के ने उसके साथ गलत काम किया जिससे वह गर्भवती हो गई। उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सरिता ने बताया कि नाबालिग को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही 164 के बयान कराए जाएंगे। वहीं एसएचओ दीपक ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।