धान के सीजन को लेकर डीएमईओ ने की इसराना मंडी के आढ़तियों से मीटिंग
पानीपत के इसराना मार्केट कमेटी कार्यालय में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाली धान की खरीद को लेकर एचएएमबी के डीएमईओ महाबीर सिंह ने बुधवार को आढ़तियों के साथ बैठक की और उन्होंने मंडी के आढ़तियों के सामने धान खरीद सीजन में आने वाली परेशानियों को भी जाना। वहीं, आढ़तियों व अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आढ़ती एसोसिएशन ने धान सीजन में आने वाली कुछ समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर डीएमईओ महाबीर सिंह ने आढ़ती एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि धान खरीद का सीजन शुरू होने से पहले उनकी परेशानियों का समाधान करवा दिया जाएगा।
इसराना मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान जयकरण जागलान ने बताया कि अनाज मंडी में ज्यादातर लाइटे बंद पड़ी हैं। बंद पड़ी लाइटों को ठीक कराने के साथ अतिरिक्त लाइटें भी लगाई जाएं। पेयजल के लिए नया ट्यूबवेल की लगातार मांग की जा रही है और वह भी जल्द लगवाया जाए। अनाज मंडी में बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, इसलिये वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाया जाए।
अनाज मंडी के धर्मकांटे पूरी तरह से दुरुस्त करवाये जाएं। बैठक में मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जयकरण जागलान, संजीत मलिक, विकास घनघस, एमएस चमन लाल, कुलबीर रापड़िया, संदीप जैन, एआर बिजेंद्र दहिया व अंकित मलिक शामिल रहे।