दशहरा पर्व पर हनुमान मनौती यात्रा में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
अवध धाम मंदिर में शहर की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से दशहरा पर्व पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया। जो भी सभाएं हनुमान स्वरूप के साथ डीजे के साथ दशहरा ग्राउंड मैदान में आएंगे उन पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में सनातन धर्म संगठन दशहरा कमेटी सनौली रोड, श्री राम दशहरा कमेटी, श्री कृष्णा क्लब सेक्टर-12 दशहरा कमेटी मॉडल टाउन दशहरा कमेटी, देवी मंदिर दशहरा कमेटी, महावीर मंदिर रामलाल स्कूल दशहरा कमेटी के पदाधिकारी शामिल रहे। सनातन धर्म मंदिर माडल टाउन के प्रधान पार्षद तरुण गांधी ने कहा कि स्टेडियम में होने वाले दशहरा पर्व में यदि कोई डीजे लेकर आएगा तो उसको कमेटी अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. रमेश चुग हरिओम तायल, युद्धवीर रेवड़ी, अशोक नारंग, सुरेंद्र गर्ग, प्रीतम गुर्जर, अमित नारंग पार्षद, अजय शर्मा पार्षद, रोकी गहलोत पार्षद, अमर नाथ गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।