डिवाइडर का काम शुरू, बूड़िया चौक पर जाम से मिलेगी निजात
अरविंद शर्मा/हप्र
जगाधरी, 3 फरवरी
बूड़िया चौक पर आए दिन लगने वाले जाम से लोगों जल्द राहत मिलेेगी। नगर निगम ने यहां पर बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में डिवाइडर बनाने का काम शुरू किया है। इस कदम से लोगों को यातायात की समस्या के समाधान की उम्मीद बंधी है। लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा दैनिक ट्रिब्यून ने 10 जनवरी के अंक में प्रमुखता से उठाया था।
यहां काफी देर तक जाम लगा रहा था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया था। इस चौक पर लंबे समय से ट्रैफिक लाइट लगाने की भी लोगों की मांग चली आ रही है। इस चौक पर अक्सर शाम को व दोपहर के समय जाम लग जाता है। पुलिस ने कुछ दिन चौक के नजदीक बेरिकेड भी लगाए थे, लेकिन बात नहीं बनी थी। अब नगर निगम ने यहां पर बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में डिवाइडर बनाने का काम शुरू किया है। निगम के इस कदम की लोगों ने सराहना की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमींद्र सिंह सेठी, जयदेव सैनी, बलराम सेठी, साहिल कुमार, योगेश कुमार, रोबिन सैनी, गुरनुर सिंह सेठी, पंकज कुमार का कहना है कि डिवाइडर के बनने से यहां पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इससे हादसे का खतरा भी कम होगा।
इनका कहना है कि ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए पुलिस सराहनीय प्रयास करती है। उनका कहना है कि डिवाइडर बनने का कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था।