डिवाइडर बना दुर्घटनाओं की वजह, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
डीसी कार्यालय के सामने से जा रही सड़क पर बना डिवाइडर जो ऊषा राठी हॉस्पिटल से शुरू होता है, वह बन दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु बन चुका। यह मात्र जिला सचिवालय से 50 मीटर भी दूर नहीं है। यहां अब...
डीसी कार्यालय के सामने से जा रही सड़क पर बना डिवाइडर जो ऊषा राठी हॉस्पिटल से शुरू होता है, वह बन दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु बन चुका। यह मात्र जिला सचिवालय से 50 मीटर भी दूर नहीं है। यहां अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस बारे आज एक शिकायत पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 में यहां के रहने वाले वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल कौशिक ने दी। शिकायत में बताया कि सड़क विभाग व निगम की लापरवाही के कारण काफी लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। और करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। हर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके लिए पूर्ण रूप से सड़क विभाग के अधिकारी व निगम के अधिकारी जिम्मेदार हैं और इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। सतपाल कौशिक ने एसपी यमुनानगर, इंस्पेक्टर यातायात नियंत्रक और थाना इंचार्ज को शिकायत भेज कर लापरवाही करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।