जिला पुलिस ने सर्विस प्रोवाइडर से सट्टा ऐप बंद कारवाई
फतेहाबाद, 30 जून (हप्र)जिला पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा हुआ है। पुलिस ने एक महीने में 3 मामले दर्ज करके सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया, जबकि अधिकांश भूमिगत हो गए। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सेवा प्रदाता डोमेन Hostinger को ईमेल के माध्यम से सट्टेबाजी ऐप बंद करवाने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि जिले के ज्यादातर सट्टेबाज इस ऐप के एक ओर ऐप का प्रयोग करते हैं, उसे भी बंद करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर थाना में एम सी कॉलोनी के एक व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत को एस पी ने जांच के लिए सीआईए को भेज दिया है। इसमें शिकायतकर्ता ने 9 लोगों पर उससे सट्टेबाजी में रुपसे दोगुना करने का लालच देकर डेढ़ करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ये ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स लोगों को जल्दी और आसान पैसे का लालच देकर झांसे में लेती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी हरियाणा परिवेक्षण जुआ अधिनियम, 2025 के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।