किसानों की समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय मासिक बैठक आज
पानीपत किसान भवन में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिलाभर के किसान विचार-विमर्श करके आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। जिला स्तरीय मासिक मीटिंग की अध्यक्षता किसान भवन...
पानीपत किसान भवन में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिलाभर के किसान विचार-विमर्श करके आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। जिला स्तरीय मासिक मीटिंग की अध्यक्षता किसान भवन के प्रधान दिलबाग सिंह बिझौल करेंगे। यह जानकारी दिलबाग सिंह बिंझौल ने रविवार को किसान भवन में विभिन्न किसानों के साथ साप्ताहिक हवन करने के उपरांत मीडिया से बात करते हुए दी।
दिलबाग बिंझौल ने बताया कि किसानों को अब एक सप्ताह दिन में व एक सप्ताह रात को करीब 8 घंटे बिजली दी जाती है। मीटिंग में जिलाभर के किसान सर्दी के मौसम के दौरान किसानों को दिन में ही बिजली देने की मांग करेंगे, क्योंकि सर्दी के मौसम में बहुत से किसानों को रात को खेतों में जाने में परेशानी होती है। सरकार ने अब ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क में एक साथ ही करीब 10 गुणा बढ़ोतरी कर दी है।
दिलबाग सिंह ने कहा कि किसानों के ट्रैक्टरों को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है। सरकार ट्रैक्टरों को व्यवसायिक वाहनों की श्रेणी में लाने का प्रयास कर रही है लेकिन किसान यूनियन इसका डटकर विरोध करेगी। इस अवसर पर युवा प्रधान बिंटू मलिक उग्राखेडी, मनदीप कैशियर, ओमप्रकाश, देशराज जाटल, रिशीपाल नांदल आदि किसान मौजूद रहे।

