मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी की कुर्सी गई

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 15 में से 10 मत पड़े
Advertisement

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में जिला परिषद अंबाला के अध्यक्ष राजेश कुमार लाडी की कुर्सी चली गई। जिला परिषद अंबाला के अध्यक्ष के खिलाफ बैलेट पेपर से हुए मतदान के तहत 10 वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में तथा 5 वोट अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ डले। इसके बाद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। सदन में कुल 15 सदस्य ही हैं।

जानकारी के अनुसार अविवास प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने 20 अगस्त को सभी मेंबरों को नोटिस जारी करते हुए आज की तिथि निश्चित की थी। जिला परिषद अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के तहत आज अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के डीआरडीए क्रांफ्रेस हाल में बैलट पेपर से मतदान करवाया गया।

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से चर्चा करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नजदीक पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बाकायदा डीआरडीए कांफ्रेंस हाल के बाहर भी पुलिस की तैनाती की गई थी।

निर्धारित तिथि के अनुसार आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सभी 15 मेंबर सदन में मौजूद रहे। संक्षिप्त कार्रवाई के बाद अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया के तहत मतदान करने वालों में वार्ड नंबर 1 से राजेश कुमार लाडी, वार्ड नंबर 2 से मंजीत कौर, वार्ड नंबर 3 से पंकज सैनी, वार्ड नंबर 4 से राजेश देवी, वार्ड नंबर 5 से रजत सिंह, वार्ड नंबर 6 से हरविंद्र कौर, वार्ड नंबर 7 से मुकेश कुमार, वार्ड नंबर 8 से अंकिता, वार्ड नंबर 9 सेे मक्खन सिंह, वार्ड नंबर 10 से साक्षी गौड़, वार्ड नंबर 11 से करनैल सिंह, वार्ड नंबर 12 से गुरजीत, वार्ड नंबर 13 से पिंकी देवी, वार्ड नंबर 14 से सुखविंद्र सिंह व वार्ड नंबर 15 से दीपिका शामिल हैं।

} अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान के तहत सभी 15 वार्डों के जिला परिषद के सदस्य मतदान के लिए आज यहां पहुंचे थे, जिन्होंने अपने अपने मत का प्रयोग किया। अविश्वास प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसके बाद जिला परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 10-5 के अंतर से पास हो गया। नये जिला परिषद चेयरमैन के चुनाव के लिए तिथि बाद में घोषित की जाएगी। ~

Advertisement
Show comments