बांगर की धरती पर ग्रामीण आंचल में लगाया जिला बनाओ चिंतन शिविर
नरवाना, 19 जनवरी (निस) बांगर की धरती पर पहली बार ग्रामीण आंचल सिंहमार मोहल्ले की चौपाल में नरवाना शहर विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित चिंतन शिविर में वक्ताओं ने नरवाना को जिला बनाने के प्रयासों को और अधिक गति...
नरवाना, 19 जनवरी (निस)
बांगर की धरती पर पहली बार ग्रामीण आंचल सिंहमार मोहल्ले की चौपाल में नरवाना शहर विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित चिंतन शिविर में वक्ताओं ने नरवाना को जिला बनाने के प्रयासों को और अधिक गति देते हुए सर्वजातीय सर्वखाप के राष्ट्रीय कद्दावर नेता एवं अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सुप्रसिद्ध समाजसेवी चौधरी पवनजीत सिंह बनवाला की अध्यक्षता में गहनता से चिन्तन व मंथन कर आगामी रणनीति तय की।
शिविर में समीति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात व सरकार द्वारा जिला बनाने के लिए कैबिनेट मंत्रियों गठित कमेटी से मिलने व शहर के सभी वार्डों व हलके के सभी गांवों में पवनजीत बनवाला की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जन जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया। संबोधित करते हुए चौधरी पवनजीत बनवाला ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जिला बनाने की मांग को पूरा करते हैं तो उनका राज्यस्तरीय नागरिक अभिनंदन किया जाएगा और अगर हमारी अनदेखी हुई तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि नरवाना को जिला बनाना हमारी मांग नहीं अपितु हमारा अधिकार बनता है।
कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण नैन, समाजसेवी राजेन्द्र परोचा, सेठी बागड़ी, डाक्टर अमित सैन, व्यापारी नेता भारत ठेकेदार, सचिव सुखदेव जांगड़ा, पैक्स बैक के जिला जींद के चेयरमैन विजय धीमान, पैक्स बैक नरवाना के चेयरमैन भूप सिंह गोयत, राममेहर फौज़ी,निक्का जिन्दल, सुभाष शर्मा, वीरेंद्र ढिल्लों, राजीव सिंहमार, धूप सिंह गिड़ा, नवीन सिंहमार, जयवीर गिड़ा, एडवोकेट दारा सिंह, ईश्वर शर्मा सुरजाखेड़ा, सतबीर सिंह पिल्लू, दलबीर जांगड़ा, शोभराज बागड़ी समेत सैकड़ों पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
चिंतन शिविर व अभी तक के अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार 20 जनवरी को लघु सचिवालय में बुलाई गई है, जिसमें नरवाना शहर विकास समिति के सभी पदाधिकारी शिरकत करेंगे तथा चिंतन शिविर व अभियान की विस्तृत समीक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी।

