जिला प्रशासन किसानों की समस्या का समाधान करे : जसबीर सिंह
कैथल, 18 जून (हप्र)
किसान सभा के जिला प्रधान जसबीर सिंह, जिला सचिव सतपाल आनंद, ब्लाक प्रधान बलवंत धनौरी, साहब सिंह सिंधु, निशान सिंह, जसवंत सिंह के साथ किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला। डीसी ने किसान सभा को आश्वासन दिया कि आबादकार पट्टेदारों की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार अबादकार पट्टेदार को जमीनों का मालिकाना हक देने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर रही है, दूसरी तरफ जिला प्रशासन उनकी जमीनों की खुली बोली करवा कर किसानों को उजाड़ने का काम कर रहा है। प्रशासन बहुत से किसानों को चिन्हित करके लीज बढ़ाकर बेदखल करने का काम कर रहा है, किसान सभा इसका पुरजोर विरोध करते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों के हरियाणा के लंबित मुद्दों के समाधान के लिए किसान आंदोलनकारियों से बात करने की मांग की है, लेकिन मुख्यमंत्री किसान आंदोलनकारियों से बात नहीं कर रहे। जिला प्रधान जसबीर सिंह व बलबंत राय धनौरी ने सरकार पर सरकारी कृषि मंडियों को धीरे-धीरे खत्म करने और उसके निजीकरण की योजना बनाने, कृषि क्षेत्र में कॉरपोरेट खेती को बढ़ावा देने, असीमित मात्रा में कृषि उत्पादों का भंडारण करने, प्राइवेट बिजली कंपनियों के मुनाफे बढ़ाने के लिए स्मार्ट मीटर योजना को लागू करने के लिए प्राइवेट कंपनियों को खुली छूट देने का आरोप लगाया। इस मौके पर जोधा सिंह, निशान सिंह, गुरमीत सिंह आदि किसान साथी भी उपस्थित थे।