दिशा बंसल ने 67 फीसदी अंकों से पास की सीए की परीक्षा
सीए की परीक्षा पास करके दिशा बंसल ने जींद जिले में परचम लहराया। एसडी पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा दिशा बंसल 67 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास करने वाली जिले में एकमात्र छात्रा है, जिन्होंने ये परीक्षा सत्र 2024-25...
Advertisement
सीए की परीक्षा पास करके दिशा बंसल ने जींद जिले में परचम लहराया। एसडी पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा दिशा बंसल 67 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास करने वाली जिले में एकमात्र छात्रा है, जिन्होंने ये परीक्षा सत्र 2024-25 पास की है। विद्यालय में प्रिंसिंपल अनिता मलिक एवं अध्यापकों ने दिशा बंसल एवं उसके परिवार को शुभकामनाएं दी। दिशा बंसल ने एसडी पब्लिक स्कूल से 2016-17 में 12वीं की परीक्षा 88 प्रतिशत अंकों से पास की थी। प्रिंसिपल अनिता मलिक ने बताया कि दिशा बंसल शुरू से ही होनहार छात्रा रही हैं। मौके पर वरिष्ठ अध्यापक जय भगवान गर्ग, डॉ. अशोक चोपड़ा, सतीश कक्कड़ एवं नमिता गुप्ता मौजूद रहीं। सनातन धर्म शिक्षा समिति के प्रशासक व एसडीएम नरवाना जगदीश चंद्र ने छात्रा को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement