Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Seminar on World Cancer Day : डरने की नहीं, बचने और मात देने की जरूरत

Discussion on the causes of cancer and ways to prevent it
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में मंगलवार को रेलवे जंक्शन पर वर्ल्ड कैंसर डे पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेते लोग। -हप्र
Advertisement

जींद, 4 फरवरी (हप्र) : मंगलवार को वर्ल्ड कैंसर डे पर जींद रेलवे जंक्शन पर उत्तरी रेलवे के मेडिकल विभाग द्वारा कैंसर (Seminar on World Cancer Day) के प्रति जागरूकता पर संगोष्ठी के आयोजन किया गया। इसमें रेलवे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आशा रानी ने रेलवे कर्मचारियों और आम लोगों को कैंसर के कारणों और इससे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेलवे के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग यादव ने कैंसर की उत्पत्ति, इसके लक्षणों और कर्म तथा कैंसर से बचाव और उपचार के बारे में बताया कि धूम्रपान न करने और खान-पान में सावधानी बरतने से कैंसर से आसानी से बचा जा सकता है।

Advertisement

Seminar on World Cancer Day

उन्होंने कहा कि कैंसर होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श कर जांच और उपचार करवाना चाहिए। कैंसर के उपचार को देखकर नुस्खों पर कभी भरोसा नहीं किया जाना चाहिए इससे बीमारी और बढ़ जाती है तथा जब तक सही उपचार मिलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। डॉक्टर अनुराग यादव ने कहा है कि मुंह के कैंसर की सबसे बड़ी वजह धूम्रपान और दूसरे तंबाकू उत्पादों का सेवन है इनसे परहेज कर मुंह के कैंसर से आसानी से बचा जा सकता है।

सेमिनार में ये रहे मौजूद

इस मौके पर रेलवे के रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट महेन्द्र सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार, नर्सिंग अधीक्षक मीनू वर्मा, चीफ फार्मासिस्ट करण शेखू, आरपीएफ के इंस्पेक्टर ओपी रावत, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल यादव, सहायक अभियंता श्याम चंद ठाकुर, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर शैलेन्द्र मिश्रा ने भी कैंसर जागरूकता पर अपने विचार एवं जीवन अनुभव सांझा किए। 100 से ज्यादा लोगों ने संगोष्ठी में शिरकत की।

Seminar on World Cancer Day - भ्रांतियों, गलत धारणाओं को किया उजागर

कैंसर पर आयोजित जागरूकता संगोष्ठी में समाज में कैंसर से संबंधित गलत धारणाओं एवं भ्रांतियों के दुष्प्रभावों को उजागर किया गया। एक रोचक खेल के माध्यम से बताया गया कि कैंसर के प्रति गलत धारणा से कैंसर पीड़ित की तकलीफें और बढ़ जाती हैं तथा कैंसर पीड़ित को कैंसर को मात देने में दिक्कत आती हैं। अंत में सभी को कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलवाई गई।

Robotic Surgery 79 वर्षीय महिला का स्टेज 3 टॉन्सिल कैंसर सफलतापूर्वक इलाज

Skin Cancer Checkup : डॉ. से रेगुलर त्वचा कैंसर की जांच करवाना नहीं जरूरी, रिसर्च में चौकाने वाले खुलासे

Advertisement
×