कालांवाली नगर पालिका की पहली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा, कई प्रस्ताव पास
सभी वार्डों में जगहों का चयन कर लोगों के बैठने के लिए सर्वाजनिक स्थानों पर बैंच रखे जांएगे। कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपने क्षेत्र विकास निधि से नगर के विकास के लिए 5 लाख रुपये की विशेष ग्रांट देने की घोषणा की। यह राशि स्ट्रीट लाइटों, कड़ेदान और जरूरतमंद क्षेत्रों के सौंदर्याकरण में प्रयोग की जाएगी।
दुकानदारों ने सुनवाई नहीं हाेने के लगाए आरोप
शहर के मॉडल टाउन में एसबीआई बैंक और रोहतक बवासीर अस्पताल के सामने सड़क पर बरसाती पानी की निकासी ना होने से परेशान क्षेत्र के दुकानदार आज नगर पालिका की चल रही बैठक में पहुंचे। जहां दुकानदारों ने अपनी परेशानी का इजहार जताते हुए रोष जताया। दुकानदारों ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर न तो हुडा विभाग उनकी कोई सुनवाई कर रहा है ओर न ही पालिका प्रशासन सुनवाई कर रहा है।
दुकानदारों ने कहा कि मॉॅडल टाउन शहर का सबसे पॉश एरिया है। लेकिन इसमें सुविधाएं स्लम एरिया से भी बदत्तर है। सड़कों पर से पहली बरसात का पानी ही नहीं निकल पाया है। ऐसे में दुकानदारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक केहरवाला व प्रधान महेश झोरड ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा ओर उक्त समस्या के समाधान के लिए बैठक में भी चर्चा की गई थी।