Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालांवाली नगर पालिका की पहली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा, कई प्रस्ताव पास

नगर पालिका कालांवाली की प्रथम बैठक सोमवार को हुई, जिसमें नगरपालिका प्रधान महेश झोरड़, विधायक शीशपाल केहरवाला और उपमंडल अधिकारी मोहित कुमार की उपस्थिति में नगर के विकास को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शहर में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नगर पालिका कालांवाली की प्रथम बैठक सोमवार को हुई, जिसमें नगरपालिका प्रधान महेश झोरड़, विधायक शीशपाल केहरवाला और उपमंडल अधिकारी मोहित कुमार की उपस्थिति में नगर के विकास को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था को सूचारू बनाने के लिए 60 नए सफाई कर्मचारी रखने, सड़कों व गलियों का निर्माण, मरम्मत की प्राथमिकता तय, पार्कों की सफाई और सौंदर्यीकरण पर जोर, स्ट्रीट लाइटों की समस्या के समाधान पर चर्चा की गई।प्रधान महेश झोरड़ ने बताया कि नगर की सफाई के लिए स्थायी सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की आवश्यकता है। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की टूटी हुई सड़कों और गलियों की स्थिति से अवगत करवाया। इसके अलावा मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी प्रस्ताव रखा गया।

सभी वार्डों में जगहों का चयन कर लोगों के बैठने के लिए सर्वाजनिक स्थानों पर बैंच रखे जांएगे। कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपने क्षेत्र विकास निधि से नगर के विकास के लिए 5 लाख रुपये की विशेष ग्रांट देने की घोषणा की। यह राशि स्ट्रीट लाइटों, कड़ेदान और जरूरतमंद क्षेत्रों के सौंदर्याकरण में प्रयोग की जाएगी।

Advertisement

दुकानदारों ने सुनवाई नहीं हाेने के लगाए आरोप

शहर के मॉडल टाउन में एसबीआई बैंक और रोहतक बवासीर अस्पताल के सामने सड़क पर बरसाती पानी की निकासी ना होने से परेशान क्षेत्र के दुकानदार आज नगर पालिका की चल रही बैठक में पहुंचे। जहां दुकानदारों ने अपनी परेशानी का इजहार जताते हुए रोष जताया। दुकानदारों ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर न तो हुडा विभाग उनकी कोई सुनवाई कर रहा है ओर न ही पालिका प्रशासन सुनवाई कर रहा है।

दुकानदारों ने कहा कि मॉॅडल टाउन शहर का सबसे पॉश एरिया है। लेकिन इसमें सुविधाएं स्लम एरिया से भी बदत्तर है। सड़कों पर से पहली बरसात का पानी ही नहीं निकल पाया है। ऐसे में दुकानदारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक केहरवाला व प्रधान महेश झोरड ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा ओर उक्त समस्या के समाधान के लिए बैठक में भी चर्चा की गई थी।

Advertisement
×