दिव्यांगों ने विधायक दौलतपुरिया को सीएम के नाम सौंपा पेंशन समेत अन्य मांगों का ज्ञापन
दिव्यांगों को 10 हजार रुपये पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर विकलांग अधिकार मंच ने विधायक को मांग पत्र सौंपा। विकलांग अधिकार मंच की भूना ब्लॉक कमेटी के सदस्य जिला एवं राज्यध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मंच के जिला एवं राज्यध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि विकलांग अधिकार मंच की राष्ट्रीय कमेटी के आहवान पर दिव्यांगों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने व मांगों को पूरा करवाने के लिए मुख्यममंत्री के नाम ज्ञापन देने का अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में आज भूना ब्लॉक कमेटी के सदस्य पूरे काफिले के रूप में विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के फतेहाबाद कार्यालय पहुंचे और विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि हरियाणा में विकलांगों की लगभग 15 लाख आबादी है जो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में पिछड़ी हुई है। इतनी बड़ी आबादी में 2 लाख से कम विकलांगजन ही पेंशन ले रहे है। महंगाई के इस दौर में मात्र 3 हजार रूपये पेंशन से विकलांगों का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है। परिवार पहचान पत्र ने विकलांगों के जीवन को पूरी तरह प्रभावित किया हुआ है जो एक परेशानी का कारण बना हुआ है। हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को इस वर्ष बजट में हरियाणा की बसों में 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर फ्री बस यात्रा सुविधा की घोषणा की थी लेकिन अभी तक हरियाणा सरकार द्वारा संबंधित विभाग को कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। उन्होने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर फ्री बस पास यात्रा कार्ड लागू किया जाए, विकलांगों की पैंशन 10 हजार रूपये प्रति महीना की जाये जिसमें 5 हजार केन्द्र व 5 हजार राज्य सरकार दे और पीपीपी बंद किया जाए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामनिवास टिब्बी, भूना ब्लॉक उपाध्यक्ष सरेन्द्र कुमर जाण्डली, भूना ब्लॉक सचिव उदयवीर, रोहताश रंगा, सुरेश कुमार चौबारा, रवि सिंथला के इलावा अन्य कमेटी सदस्य मौजूद थे।