दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग : जगमोहन आनंद
माता प्रकाश कौर कल्याण केन्द्र में 20 लाख से बनेंगे 3 कमरे
शहर के माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र में 3 कमरे बनेंगे। इनके साथ संयुक्त शौचालय व बाथरूम भी बनाए जाएंगे। डी-प्लान ग्रांट के तहत इनका निर्माण किया जाएगा। इस पर अनुमानित 20 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। विधायक जगमोहन आनंद, महापौर रेनू बाला गुप्ता, चेयरमैन मेघा भंडारी, भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता ने बुधवार को दिव्यांगजन दिवस पर इस कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि दिव्यांगजन दिवस पर बच्चों की सुविधा के लिए कमरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। इस केन्द्र के माध्यम से श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते कहा कि वह किसी भी शुभ अवसर पर केन्द्र में आकर बच्चों के लिए सहयोग कर सकते हैं।
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द में बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करवाए जा रहे हैं। इस परियोजना से केन्द्र की क्षमता ओर बढ़ेगी और निशक्तजनों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। चेयरमैन मेघा भंडारी ने कहा कि श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों का कल्याण हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। निशक्तजनों के कल्याण के लिए नियमित कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सभी कार्य सेवा भाव से करवाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व रहन-सहन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

