ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांव बालू में सप्लाई हो रहा गंदा पानी, लोगों में रोष

गांव बालू के बिढ़ान पट्टी स्थित मंगत नंबरदार वाली गली में पेयजल सप्लाई ठप है। लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी पूनम, रेखा, बिमला, रिया...
कलायत के गांव बालू बिढ़ान पट्टी की महिलाएं पानी सप्लाई को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करती हुईं।-निस
Advertisement

गांव बालू के बिढ़ान पट्टी स्थित मंगत नंबरदार वाली गली में पेयजल सप्लाई ठप है। लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी पूनम, रेखा, बिमला, रिया सीमा, सोनिया बोहती, कमला, सन्तोष, अंकिता ने बताया कि साल 2023 में इस गली में पीने के पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। इस लाइन पर करीब 19 कनेक्शन हैं। यह पाइप लाइन रापड़िया पट्टी के जलघर से जोड़ी गई है। वहां से पानी करीब 6 से 7 किलोमीटर दूर से आता है। गली में पानी बहुत कम आता है, जो आता है वह भी गंदा होता है। पानी रात 11 बजे से सुबह 2 बजे के बीच ही आता है। महिलाओं को रात भर जागकर पानी भरना पड़ता है। गांव बालू बिढ़ान पट्टी में ही एक जलघर है, जो सिर्फ एक किलोमीटर दूर है। बस्ती के लोग पिछले 7-8 महीने से इसी नजदीकी जलघर से सप्लाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन कलायत विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नजदीकी जलघर से पानी नहीं मिला तो वे विभाग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे, इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

मामला अभी संज्ञान में आया, होगा समाधान : कार्यकारी अभियंता

जन स्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता विकास बाल्यान ने बताया कि गांव बालू स्थित बस्ती में पानी सप्लाई की समस्या का मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। पेयजल सप्लाई से संबंधित समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। सप्लाई से संबंधित किसी ग्रामीण को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement